देश में आज- क्या है महत्वपूर्ण, यहां देखें

हर दिन

*सोमवार, चैत्र कृष्ण, पक्ष, तृतीया, वि. सं. 2078 तद्नुसार 21 मार्च 2022*

*देश में आज- कमल दुबे*

• पीएम नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन दूसरे भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्चुअल शिखर सम्मेलन का आयोजन करेंगे; दोनों नेता व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत विभिन्न पहलों पर हुई प्रगति का जायजा लेंगे

• नीति आयोग नई दिल्ली में शाम 6 बजे से 5वें वीमेन ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया अवार्ड्स का आयोजन करेगा

• गोवा भाजपा राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करेगी

• उत्तराखंड विधान सभा के सभी नवनिर्वाचित सदस्य सुबह 11 बजे विधान सभा, देहरादून में शपथ लेंगे

• कोयला घोटाला मामले में टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में पेश होंगे

• तेलंगाना के मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव राज्य में धान खरीदने के लिए केंद्र से मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाने के लिए तेलंगाना भवन में टीआरएस विधायक दल की बैठक करेंगे

• राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) अपने यूपी विधायकों की पहली बैठक लखनऊ में करेगा

• पश्चिम बंगाल 12-14 आयु वर्ग के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू करेगा

• दिल्ली की एक अदालत उमर खालिद की जमानत याचिका पर अपना आदेश सुनाएगी

• आइआइटी खड़गपुर गेट – 2022 का स्कोरकार्ड gate.iitkgp.ac.in पर जारी करेगा

• यूक्रेन में मारे गए कर्नाटक के छात्र (नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर) का शव बेंगलुरु के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेगा

• अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से टकरा सकता है चक्रवात आसनी, मछुआरों के लिए जारी हुई चेतावनी

• चंडीगढ़ में सेक्टर 18 के टैगोर थिएटर में 21 मार्च से 27 मार्च तक सप्ताह भर चलने वाले प्राचीन कला केंद्र के अखिल भारतीय भास्कर राव नृत्य और संगीत सम्मेलन का 51वां खंड होगा आयोजित

• संक्रमण में कमी आने पर जापान पूरी तरह से कोविड-19 प्रतिबंध हटाएगा

• भारत के सबसे पुराने हॉकी टूर्नामेंटों में से एक- ओबैदुल्ला गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट भोपाल में छह साल के अंतराल के बाद एक नए स्थान पर फिर से शुरू होगा

• अंतरराष्ट्रीय वन दिवस

• विश्व कविता दिवस

• विश्व कठपुतली दिवस

• नस्लीय भेदभाव के उन्मूलन के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word