देश में आज- क्या है महत्वपूर्ण, यहां देखें

हर दिन

*शुक्रवार, फाल्गुन शुक्ल, पक्ष पूर्णिमा, वि. सं. 2078 तद्नुसार 18 मार्च 2022*

*देश में आज-कमल दुबे*

• पी एम मोदी सुबह 11 बजे मलयालम दैनिक ‘मातृभूमि’ के शताब्दी वर्ष समारोह का वर्चुअली करेंगे उद्घाटन 

• उत्तर प्रदेश सरकार रंगों के त्योहार ‘होली’ के लिए दो दिवसीय अवकाश की करेगी घोषणा

• देशभर में मनाया जाएगा रंगों का त्योहार ‘होली’

• दिल्ली मेट्रो दोपहर 2:30 बजे के बाद सेवा करेगी शुरू

• केरल के 26वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफके) के लिए ऑनलाइन सीट रिजर्वेशन होगा शुरू

• यूके सरकार सभी कोविड यात्रा नियमों को करेगी समाप्त

• यू.एन. सुरक्षा परिषद यूक्रेन में सहायता पहुंच और नागरिक सुरक्षा के लिए रूसी-मसौदे पर करेगी मतदान

• अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अपने चीनी समकक्ष शी जिनपिंग के साथ यूक्रेन में रूस के युद्ध सहित मुद्दों पर करेंगे बात

• यूरोपीय संघ के नेताओं के नियमित शिखर सम्मेलन से पहले इटली, स्पेन, पुर्तगाल और ग्रीस के प्रधानमंत्री रोम में करेंगे मुलाकात

• आज से 21 मार्च तक गुलमर्ग में होगी छठवीं स्नोशू राष्ट्रीय चैंपियनशिप

• चंडीगढ़ वॉलीबॉल एसोसिएशन सेक्टर 7 स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चंडीगढ़ स्टेट जूनियर और सीनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप करेगा आयोजित.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word