यूथ हॉस्टल एसोसिएशन की बैठक संपन्न.. रचनात्मक गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा

कोरबा 17 मार्च। यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ राज्य कार्यकारिणी और परिषद की बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया सीजी स्टेट की राज्य बैठक कंट्री क्लब बिलासपुर (लाइसेंसधारी यूथ हॉटल) में आयोजित की गई थी।   

बैठक के दौरान विभिन्न इकाइयों कोरबा, बिलासपुर, रायपुर, भिलाई, धमतरी और रायगढ़ के सदस्य उपस्थित थे। राज्य चेयरमैन संदीप सेठ ने बताया कि राज्य निकाय को चलाने के लिए राज्य द्वारा कई निर्णय लिए गए। बिलासपुर तदर्थ इकाई को बिलासपुर स्थायी इकाई में परिवर्तित किया गया। जगदलपुर (बस्तर) और गौरला-पेंड्रामरवाही (जीपीएम) दो और तदर्थ इकाई को नामित किया गया। राज्य द्वारा सभी इकाइयों को नियमित रूप से कार्यक्रम संचालित करने की सलाह दी। कोरबा इकाई सचिव एवं राज्य के पर्यावरण संरक्षण समिति के सदस्य शैलेन्द्र नामदेव द्वारा सभी नये इकाई के सदस्यों को इकाई के गतिविधियों को सफलतापूर्वक संचालन करने शुभकामनायें दी। कोरबा के अध्यक्ष श्री सतीश शु ला द्वारा बिलासपुर इकाई के नये सभी निर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुये उनके सभी कार्यक्रम में सभी प्रकार के सहयोग देने के लिये सहमति दिया अंत मे धनबहादुर सु बा कोरबा इकाई के कोषाध्यक्ष द्वारा जगदलपुर (बस्तर) और गौरला-पेंड्रामरवाही (जीपीएम) तदर्थ इकाई को कार्यक्रम आयोजन में सहयोग करने अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।

Spread the word