पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग को लेकर राजधानी में धरना 11 को

कोरबा 6 मार्च। नेशनल मोमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के बैनर तले छत्तीसगढ़ के विभिन्न शिक्षक कर्मचारी अधिकारी संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष प्रांतीय संचालक के समान भूमिका में एवम नेतृत्व मे 11 मार्च को बूढ़ा तालाब रायपुर राजधानी धरना स्थल में एक दिवसीय ध्यानाकर्षण प्रदर्शन करेंगे इस प्रदर्शन में पुरानी पेंशन से वंचित अर्थात 1 जनवरी 2004 के पश्चात नियुक्त समस्त कर्मचारी अधिकारी भाग लेंगे और इसी बजट सत्र में पुरानी पेंशन बहाली करने की घोषणा का मांग छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल से करेंगे।

ज्ञातव्य हो कि के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न कर्मचारी संगठनों के प्रांतीय अध्यक्षों को शामिल करते हुए सभी प्रांतीय अध्यक्ष प्रांतीय संचालकों के समान भूमिका में सामूहिक कर्मचारी हित में कार्य करेंगे एवं पुरानी पेंशन बहाली नेतृत्व को मजबूत करेंगे।राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु द्वारा गत दिवस छत्तीसगढ़ में विभिन्न कर्मचारी संगठनों में नेतृत्व कर रहे विभिन्न संगठनों के प्रमुखों को महत्वपूर्ण दायित्व प्रदान करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन, छत्तीसगढ़ एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ नवीन शिक्षक संघ, छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक संघ के प्रमुखों जैसे केदार जैन, मनीष मिश्रा, कृष्ण कुमार नवरंग, विकास सिंह राजपूत, प्रदीप पांडे, राकेश सिंह, टार्जन गुप्ता, विवेक दुबे, सभी प्रांतीय अध्यक्ष को में प्रांतीय संचालक का समान दायित्व प्रदान करते हुए समान नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु ने सभी कर्मचारी संगठनों को इस लड़ाई में जुडऩे के लिए आह्वान किया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश बघेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन से वंचित जो 1 जनवरी 2004 से नियुक्त कर्मचारियों अधिकारियों की संख्या लगभग छत्तीसगढ़ में 280000 है जिसको पुरानी पेंशन के बहाल होने से उनके एवं उनके जब किसी भी व्यक्ति को अपना भविष्य सुरक्षित लगता है तो निश्चित ही उनके कामों में और पैनापन, मजबूती दृढ़ता एवं लगन आता है जिसका लाभ पूरे समाज और हर वर्ग को प्राप्त होता है इसलिए पुरानी पेंशन की बहाली अति आवश्यक है।

छत्तीसगढ़ राज्य के चुनाव 2018 में वर्तमान सत्तासीन भारतीय कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने जन घोषणापत्र में छत्तीसगढ़ के पेंशन विहीन 280000 कर्मचारियों अधिकारियों से पुरानी पेंशन बहाली करने का वायदा किया गया है जिसे अब पूरा करने का समय आ गया है सरकार को चाहिए कि अपने कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करते हुए इन्हें एक बड़ा सौगात देकर पुरानी पेंशन बहाल करने की घोषणा वर्तमान बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा किया जाने की मांग करता है। छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के कार्यकारी प्रदेशअध्यक्ष ओम प्रकाश बघेल ने छत्तीसगढ़ के समस्त पुरानी पेंशन विहीन 280000 कर्मचारियों अधिकारियों से अपील कि है की अपने व अपने परिवार के भविष्य के लिए 11 मार्च 2022 को 11रू00 बजे धरना स्थल बूढ़ा तालाब राजधानी पुरानी पेंशन बहाली एक दिवसीय ध्यानाकर्षण प्रदर्शन में शामिल होकर अपनी मांग व आवाज को बुलंद करें एवं सरकार तक अपनी मांग को पहुंचाएं ताकि वर्तमान बजट सत्र में इसकी घोषणा हो जाए

Spread the word