नौ साल तक अनुपस्थित रहा शिक्षक, बीईओ ने विद्यालय में दी जिम्मेदारी

कोरबा 10 फरवरी। सरकारी सेक्टर में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सरकार ने सेवा संहिता बना रखी है और इसी के तहत संबंधितों से कामकाज लिये जाते हैं। कुछ मामलों में कार्रवाई की जाती है। दिलचस्प जानकारी यह है कि 9 साल की लंबी अवधि तक विद्यालय से अनुपस्थित रहे एक शिक्षक को अरसे बाद उसी विद्यालय में जिम्मेदारी दे दी गई। एक और मामले में ऐसा ही किया गया। इसे लेकर कई सवाल उठ खड़े हुए हैं।

अधिकारिक जानकारी अनुसार कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत सलिहाभाठा संकुल के सिकटापारा प्राथमिक शाला में विष्णु कुमार बिंझवार सहायक शिक्षक पंचायत पदस्थ है। वह 16 मार्च 2013 से बिना किसी सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित रहा। कोई महीने और एक-दो साल नहीं बल्कि उसने पूरे 9 साल तक जिम्मेदारी निभाने के मामले में उदासीनता बरती। उसे अचानक ख्याल आया कि आगे नौकरी करना है। इसलिए 24 जनवरी 2022 को विद्यालय में उपस्थित होकर कार्यभार ग्रहण कर लिया। उसके द्वारा दिए गए पत्र में कहा गया कि अत्याधिक जानकारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पाठकान रजिस्टर को जमा कर लिया गया है इसलिए दिया जाना संभव नहीं है। जानकारी मिली कि विद्यालय प्रबंध समिति ने इस शिक्षक को हटाने के लिए प्रस्ताव पारित कर दिया था जिसे मौजूदा स्थिति में नजर अंदाजर कर दिया गया। इसी ब्लॉक के मिसिया संकुल के रोदे स्थित प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षिका शिखा राय 31 अक्टूबर 2019 से लगातार अनुपस्थित रहीं। स्थायी शिक्षा समिति के अभ्यावेदन और मेडिकल के आधार पर राय को प्राथमिक शाला मिसिया में काम करने की अनुमति नो वर्क नो पेमेंट के आधार पर दी गई। बीईओ ने इस बारे में पिछले माह आदेश जारी किया।

Spread the word