KORBA छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर हरदीबाजार, तरदा, सर्वमंगला,इमलीछापर4 लेन सड़क का हुआ टेंडर Gendlal Shukla July 29, 2020 कोरबा 29 जुलाई। कोरबा पश्चिम क्षेत्र के निवासियों की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होगी। कोयला परिवहन के लिए हरदीबाजार, तरदा, सर्वमंगला इमली छापर सड़क की निविदा हो गई है।पी डब्ल्यू डी ने 27.19 किलोमीटर लम्बी औऱ 5.5 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाना है। सड़क की लागत 179.45 रुपये आंकलित है। निर्माण कार्य के लिए टेंडर भर जा चुका है। 25 अगस्त 2020 की सुबह 10 बजे टेंडर खोल जाएगा।याद रहे कि इमली छापर से सर्वमंगला होते कोयला का परिवहन किया जाता है। इस वजह से सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है और लोगों का इस मार्ग पर आना जाना कठिन हो गया है। कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं होने के कारण मजबूरी में लोगों को इस मार्ग पर सफर करना पड़ता है। लोग लम्बे समय से सड़क चौड़ीकरण की मांग कर रहे थे। एक अन्य समस्या इन कोयला गाड़ियों का कोरबा शहर से गुजरना भी है। नई सड़क के रूट से पता चलता है कि कोयले की गाड़ियों को अब कोरबा नहींआना पड़ेगा। Spread the word Post Navigation Previous तुमान स्कूल के प्राचार्य पुरषोत्तम पटेल फिर सुर्खियों में। व्याख्याता की शिकायत पर जाँच के आदेश।Next माता कौशल्या की जन्मभूमि छत्तीसगढ़ के चंदखुरी में शीघ्र होगा भव्य मंदिर का निर्माण: भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ सरकार ने राम वन गमन पर्यटन परिपथ में प्रस्तावित 9 स्थलों के विकास के लिए बनाया 137.45 करोड़ का कान्सेप्ट प्लान Related Articles Big news Chhattisgarh Crime KORBA अपराध कोरबा छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर सुलभ शौचालय के केयर टेकर की हत्या की गुत्थी 5 माह बाद सुलझी Gendlal Shukla December 26, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ प्रेरणा संगठन सुरक्षा प्री-पेड बूथ से ऑटो लेना सुरक्षित और किफायती: उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन Gendlal Shukla December 26, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ प्रेरणा संगठन मिसो ने वृद्ध भिक्षुकों को कंबल वितरित किया’ Gendlal Shukla December 26, 2024