छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर कोरोना संक्रमण रोकने में राज्य सरकार विफल, कठोर निर्णय की जरूरत: धरमलाल कौशिक Gendlal Shukla July 19, 2020 रायपुर 19 जुलाई। कभारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों की रोकथाम को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह से नाकाम है। इस पूरे मामले पर कोई ठोस नीति नहीं बनाए जाने के कारण प्रदेश सरकार इस मोर्चे पर पूरी तरह से असफल साबित हुई है।नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि लॉकडाउन को लेकर अनिर्णय की स्थिति बनी हुई है। यह प्रदेश सरकार के नेतृत्व की अक्षमता और भटकाव की स्थिति का परिचायक है कि प्रदेश में अब तक लॉकडाउन को लेकर कोई ठोस नीति नहीं बनाई गई है। हालात लगातार चिंताजनक होते जा रहे हैं। धरमलाल कौशिक ने कहा कि इन सबके अलावा प्रदेश के मंत्री भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं, जिसे लेकर जनमानस में गलत संदेश जा रहा है। इस समय कोरोना को लेकर कठोर फैसला लेने की ज़रूरत है।नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि कोरोना से हुई मौतों ने हम सबको चिंतित किया है। कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी ढंग से लॉकडाउन को लागू व पालन करने की जरूरत है, ताकि आमजनों में जो भ्रम की स्थिति बनी हुई है, उसे दूर किया जा सके। धरमलाल कौशिक ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में सहभागी होकर इस वैश्विक महामारी को क़रारा ज़वाब देने की ज़रूरत है। Spread the word Post Navigation Previous और अब कोरबा में भी लॉकडाउन का हो गया निर्णयNext छत्तीसगढ़ के कार्यालय विहीन जिलों में कब होगा कांग्रेस कार्यालय का भूमिपूजन ? जानें यहां Related Articles अपराध कानून कोरबा छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग की कार्रवाईः चढ़ी भट्ठी सहित कुल 51 हाथ भट्ठी महुआ शराब बरामद Gendlal Shukla December 26, 2024 आयोजन कोरबा छत्तीसगढ़ राजकाज उपभोक्ताओं को दी गई अधिकारों की जानकारी Gendlal Shukla December 26, 2024 Big news Chhattisgarh Crime KORBA अपराध कोरबा छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर सुलभ शौचालय के केयर टेकर की हत्या की गुत्थी 5 माह बाद सुलझी Gendlal Shukla December 26, 2024