छत्तीसगढ़ राजनीति छत्तीसगढ़ के कार्यालय विहीन जिलों में कब होगा कांग्रेस कार्यालय का भूमिपूजन ? जानें यहां Gendlal Shukla July 19, 2020 कोरबा 19 जुलाई। प्रदेश भर में जंहा जंहा कांग्रेस कार्यालय नही है उन सभी जिलों में 20 अगस्त को कांग्रेस कार्यालय का एक साथ भूमिपूजन होगा। कोरबा पार्टी कार्यलय के लिये परिवहन नगर में जमीन चिन्हांकित किया जा चुका है।उक्ताशय की जानकारी रविवार को कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष व पाली तनाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने पत्रकारवार्ता के दौरान कही है। उन्होंने कहा कि कोरबा जिला में कांग्रेस कार्यालय भवन बनाने 20 अगस्त को भूमिपूजन होगा। उन्होंने कहा कि रविवार को कोरबा जिला के संगठन प्रभारी गोपाल थवाईत ने संगठन की बैठक ली, इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संगठन के संबंध में चर्चा की गई। बैठक कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।कोरोना काल की वजह से जिला व ब्लाक स्तरीय बॉडी का गठन नही हो पाया था, उसे दस दिनों के भीतर गठन करने की बात कही है। जिला व ब्लाक स्तरीय टीम में ग्रामीण और शहरीय कार्यकर्ताओ का सामंजस्य बैठकर कार्यकारणी बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के नेतृत्व में कई ऐतहासिक कार्य किये गए है। सरकार ग्रामीण अंचलो की सुध लेकर गौधन न्याय योजना की शुरुवात करने जा रही है। इससे ग्रामीणों को न सिर्फ रोजगार मिलेगा बल्कि गांव की अर्थब्यवस्था भी सुदृढ होगी । श्री केरकेट्टा ने बताया कि संगठन को और मजबूत बनाने सक्रिय कार्यकर्ताओ को जवाबदारी दी जाएगी। Spread the word Post Navigation Previous कोरोना संक्रमण रोकने में राज्य सरकार विफल, कठोर निर्णय की जरूरत: धरमलाल कौशिकNext कोरबा में फिर टूटा कोरोना का कहर, छुट्टी के दिन आये 14 पाजिटिव्ह Related Articles अपराध कानून कोरबा छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग की कार्रवाईः चढ़ी भट्ठी सहित कुल 51 हाथ भट्ठी महुआ शराब बरामद Gendlal Shukla December 26, 2024 आयोजन कोरबा छत्तीसगढ़ राजकाज उपभोक्ताओं को दी गई अधिकारों की जानकारी Gendlal Shukla December 26, 2024 आयोजन कोरबा छत्तीसगढ़ राजकाज राजनीति संगठन उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव स्वामित्व योजना कार्यक्रम में होंगे शामिल Gendlal Shukla December 26, 2024