इस नासपीटे ने भगवान को भी नहीं बख्शा, भगवान वेंकटेश्वर मंदिर का है मामला


तिरुुुमला 17 जुुुलाई। भारत के सबसे बड़े मंदिर आंध्र प्रदेश के तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में कोरोना विस्फोट हो गया है. यहां गुरुवार को 14 पुजारी कोविड -19 की चपेट में आये गये हैं. बताया जा रहा है कि पुजारियों के संपर्क आये करीब 90 कर्मचारियों पर भी संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है.
मालूम हो कोरोना वायरस के चलते 80 दिनों तक बंद रहने के बाद इस मंदिर को 11 जून को खोला गया था. अब कोरोना विस्फोट होने पर फिर से मंदिर को बंद करने की मांग हो रही है. पुजारियों के संक्रमित होने के बाद TTD के कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार सिंघल ने आज मंदिर के पुजारियों, स्वास्थ्य और सतर्कता अधिकारियों के साथ बैठक की.
इससे पहले 12 जून को तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के एक कर्मचारी की जांच में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद श्री गोविंद राज स्वामी मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश दो दिन के लिए बंद कर दिया गया था. गौरतलब है कि तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर मंदिर का भी प्रबंधन संभालने वाले टीटीडी में करीब सात हजार स्थायी कर्मचारी कार्यरत हैं जिसके अलावा बाहर के 12,000 से अधिक लोगों की सेवा भी ली जाती है.
मंदिर में रोजाना केवल 6,000 श्रद्धालुओं को ही दर्शन की है अनुमति
मालूम हो कोरोना संकट के बाद लगाये गये लॉकडाउन के बाद जब मंदिर को खोला गया तो सुरक्षा के तौर पर रोजाना केवल 6,000 श्रद्धालुओं को ही दर्शन की अनुमति दी गयी है. इस दौरान छह फुट की दूरी का पालन करना और मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
Spread the word