Uncategorized मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा एलान, छत्तीसगढ़ के वनवासियों के हित में 31 लघु वनोपज की करेंगे खरीदी Gendlal Shukla July 12, 2020 रायपुर12 जुलाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व समाज के कार्यकारी अध्यक्ष बी.एस. रावटे ने किया।मुख्यमंत्री ने मुलाकात के दौरान कहा कि आदिवासी समाज की गिनती हमारे सबसे प्राचीन समाज में होती है। छत्तीसगढ़ में आदिवासियों की आदिम संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए हर संभव पहल की जा रही है।साथ ही उनके उत्थान और भलाई के लिए शासन द्वारा अनेक कल्याणकारी कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में आदिवासियों और वनवासियों के हित को ध्यान में रखते हुए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। इनमें लघु वनोपजों की खरीदी का दायरा बढ़ाकर 31 तक कर दिया गया है।मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में इससे पहले वर्ष 2018 तक मात्र 7 लघु वनोपजों की ही खरीदी समर्थन मूल्य पर की जाती थी। राज्य में लघु वनोपजों की खरीदी का दायरा बढ़ने से अब आदिवासियों और वनवासियों को अधिक से अधिक लघु वनोपजों के संग्रहण का लाभ मिल रहा है। यही वजह है कि वर्तमान कोरोना संकट के दौर में भी राज्य में आदिवासियों तथा वनवासियों को रोजगार के साथ-साथ आय के लिए कोई दिक्कत नहीं हुई और उनका जीवन-यापन सुगम बना रहा। गौरतलब है कि चालू सीजन के दौरान छत्तीसगढ़ लघु वनोपजों के संग्रहण के मामले में पूरे देश में लगातार पहले नम्बर पर बना हुआ है। इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री सुरेश कुमार उरावं, एस.आर. प्रधान, अनिल भगत आदि उपस्थित थे। Spread the word Post Navigation Previous विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने किया वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया सन्देशNext नगर निगम कोरबा में शासन का आदेश ताक पर, किस चहेते को लाभ पहुंचाने टेण्डर में जोड़ा विशेष शर्त? Related Articles Uncategorized ट्रक व ट्रेलर में भिड़तः चालक-परिचालक की मौत, दोनों थे सगे भाई Gendlal Shukla December 18, 2024 Uncategorized वरिष्ठ कांग्रेस नेता टी एस सिंहदेव के बहाने भाजपा का कांग्रेस पर हमला Gendlal Shukla December 16, 2024 Uncategorized रानू और माया रहेंगी 17/12 तक न्यायिक रिमांड पर Gendlal Shukla December 11, 2024