स्कूल के गोपनीय दस्तावेज लीक, प्रायोगिक प्रभारी शिक्षकों पर लगा आरोप

कोरबा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तुमान के प्राचार्य ने अपने विद्यालय के गोपनीय प्रायोगिक अभिलेखों तथा अंकों को प्रभारी शिक्षकों द्वारा लीक कराये जाने संबंधित शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी, जिलाधीश तथा पुलिस अधीक्षक से की है। शिकायत पत्र में प्राचार्य ने गोपनीय अभिलेखों को लीक करने में सम्मिलित शिक्षकों के खिलाफ जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है।
ज्ञात हो कि पिछले महिनों में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तुमान के प्राचार्य पी. पटेल के खिलाफ शिकायतकर्ता द्वारा संयुक्त संचालक, शिक्षा विभाग बिलासपुर के समक्ष कक्षा 12वीं के चार छात्रों को विद्यालय के प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित रहने पर भी नम्बर दिए जाने और उनसे पास करने के एवज में एक-एक लाख रुपये लेने का आरोप लगाया है। इस पर प्राचार्य श्री पटेल ने जिला शिक्षा अधिकारी को उन पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए जल्द निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की है। श्री पटेल ने कहा है कि जिन 4 छात्रों को अनुपस्थित रहते हुए पास करने का आरोप लगाया गया है वो अग्रगमन केंद्र में पढ़ाई करते थे और उनकी प्रायोगिक परीक्षा भी जिला शिक्षा विभाग से अग्रगमन केंद्र में लिया गया था और अंकों का निर्धारण भी जिला शिक्षा कार्यालय से प्राप्त अंकों के अनुसार ही दिया गया है। सभी दस्तावेज विद्यालय में मौजूद हैं। इसके बावजूद विद्यालय के प्रायोगिक शिक्षकों द्वारा गोपनीय अभिलेख किसी अन्य व्यक्ति को प्रदान की गई जिसे माध्यम बनाकर शिकायत कराया जा रहा है। श्री पटेल ने अपने अधीनस्थ शिक्षकों जिसमें रसायन, जीव विज्ञान और भौतिकी के प्रायोगिक प्रभारी शामिल हैं, पर आरोप लगाया है कि विद्यालय की गोपनीयता को भंग कर बाहरी व्यक्ति को दस्तावेज प्रदान कर झूठी शिकायत कराया जा रहा है। श्री पटेल ने मामले में जल्द निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।

Spread the word