2 जून को दो जून की रोटी की मांग के लिए कलाकार करेंगे प्रदर्शन

कोरबा,। मैजिक इवेंट्स दिल्ली के डायरेक्टर मदन भारती ने बताया कि देश भर के कलाकार अब इतने हताश और निराश हो गए हैं कि उन्हें अपनी सहयता की गुहार लगानी पड़ रही है। 2 जून को पूरे देश के कलाकार एक खास तरह से भूख और अपनी दशा को प्रदर्शित करेंगे। उन्होंने कहा है कि मध्य भारत के प्रसिद्ध संगीतकार बुंदेलखंड गौरव बबलू मैथ्यू द्वारा चलाए जा रहे इस महाअभियान में ऑर्केस्ट्रा, गायन, वादन, जादू शो, रंगमंच, सर्कस, गीत, संगीत, अभिनय, नृत्य आदि सभी क्षेत्र के कलाकारों को शामिल होकर अपनी आवाज को बुलंद तरीके से सरकार तक पहुंचाना बहुत जरूरी हो गया है। 2 जून को सभी कलाकार अपने साज़ों को घर की बालकनी या टेरिस में रखकर और सिंगर माइक के साथ घर की खाली कुर्सियां सामने रखकर फोटो खींच कर तमाम संचार माध्यमों, न्यूज पेपर, पोर्टल, टीवी को भेज कर और फेसबुक, ट्वीटर आदि पर पोस्ट करके यह सन्देश देंगे कि अब उन्हें सुनने वाला कोई नहीं सिवा सरकार के। सरकार ने सभी की सहायता की है और कलाकारों ने भी हमेशा देश व समाज हित में कार्य किए हैं। अब समय आ गया है कि अपनी दशा व दर्द से, परेशानियों से सरकार को अवगत कराएं। कलाकारों का आह्वान करते हुए श्री भारती ने कहा कि कलाकार साथी अब अपने लिये जागें और 2 जून को शाम 6 बजे से सिर्फ वे और उनके साज ही फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर छाए रहना चाहिए। सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में यह ज़न जागरण चलाएं ताकि कलाकार समुदाय की सामूहिक आवाज सरकार तक पहुंच सके।

Spread the word