बालको हवा में छोड़ रहा राख, परेशान लोगों ने बंद कराने की रखी मांग

कोरबा। वार्ड क्रमांक 41 परसाभाठा बालकोनगर पार्षद श्रीमती गीता किरण सहित वार्डवासियों ने भारत एल्युमिनियम कंपनी द्वारा प्रतिदिन हवा में छोड़े जा रहे राखड़ को बंद कराने की मांग की है। इन्होंने कहा है कि समस्त परसाभाठा निवासी बालको द्वारा छोड़े जा रहे राखड़ से अत्यंत परेशान एवं प्रताड़ित हैं। शिकायत में कहा गया है कि विगत 15 वर्षों से कास्टिक पाउंड को बंद कर उसमें राखड़ डाला जा रहा है, और उस राखड़ को जानबूझकर खोदकर ऊपर डाल दिया जाता है और वह सारा राखड़ उड़कर पूरी बस्ती एवं आसपास के इलाके में फैल जाता है।
प्रतिदिन यही कार्य होने से आसपास के लोगों का जीना दूभर हो गया है। इनके द्वारा खुले उपजाऊ जमीनों पर ट्रकों से लाकर राखड़ को डम्प किया जा रहा है। साफ एवं स्वच्छ पानी की नदियों में भी राखड़ बहा दिया गया है ताकि कंपनी का राखड़ खपत भी होता रहे और उन्हें दूसरे डैम बनाने की आवश्यकता ना पड़े। नदियों में राखड़ डालने के बाद से पानी की आवश्यकता के लिए नदियों पर पूरी तरह निर्भर लोग परेशान हैं। इसके बावजूद प्रबंधन डैम के ऊपर डैम बनाते जा रहा है। जिससे समस्त परसाभाठावासी एवं निकट निवासरत लोगों की जान खतरे में है। किसी दिन यह डैम टूट गया तो तकरीबन 10000 से 12000 लोगों की जानें चली जाएंगी। कलेक्टर से मांग की गई है कि वे इस कड़ी में कुछ ठोस कदम उठाएं एवं डैम के ऊपर डैम बनाने के लिए रोका जाए। प्रतिदिन जो राखड़ घरों में आ रही है और सांस के जरिए उसे अपने अंदर लेने को मजबूर हैं, इन सब से निजात दिलाया जाए। चेतावनी दी गई है कि समस्या का समाधान 15 दिवस के भीतर न होने पर समस्त बस्तीवासी मिलकर बालको में आने-जाने वाले समस्त गाड़ियों को रोक कर चक्का जाम कर देंगे। मुख्यमंत्री, सांसद, प्रभारी मंत्री, विधायक, महापौर, पर्यावरण विभाग को भी शिकायत की प्रतिलिपि प्रेषित की गई है।

Spread the word