जुआ काण्ड: ख़रीयाररोड थानेदार को डी जी पी ने किया सस्पेंड
रायपुर। ओडिशा पुलिस ने खरियाररोड में चल रहे एक बड़े जूआ अड्डें का खुलासा किया था। जहां 29 लाख रुपए समेत 84 लोगों को जुआं खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। इस मामले को लेकर ओडिशा डीजीपी ने सख्ती बरतते हुए इसे थाना प्रभारी की गंभीर लापरवाही करार देते हुए थाना प्रभारी खरियाररोड को सस्पेंड कर दिया है।
बता दें, कि नुआपाड़ा जिले के खरियाररोड थाना में पदस्थ गुरुदेव कर्मी के खिलाफ उनके घोर कदाचार और कर्तव्य की अवहेलना के लिए उक्त अनुशासनात्मक कार्यवाही पर विचार किया गया और इसे सार्वजनिक सेवा के हित में अच्छा नहीं माना गया।
ओडिशा DGP कटक ने अपने पत्र में कहा है कि PMR 1940 के नियम 840 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नुआपाड़ा जिले के खरियारोड थाना में पदस्थ आई आई सी गुरुदेव कर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करता हूं।