नशे में वाहन चलाने वालों को पुलिस का अल्टीमेटम

कोरबा। शराब के नशे में वाहन चलाने वालों पर धारा 185 के तहत कार्रवाई के दौरान जप्त किए गए 200 दुपहिया वाहनों के मालिकों व चालकों को यातायात पुलिस ने 15 दिनों के अंदर अपने आवश्यक कागजातों के साथ उपस्थित होकर नियमानुसार कार्यवाही करवाकर वाहन ले जाने के लिए अल्टीमेटम दिया है।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए यातायात टीआई एसएस पटेल ने बताया कि जप्त किए गए वाहनों के कागजात जिनमें वाहन का मूल खरीदी दस्तावेजए चालक का लाइसेंस व अन्य कागजात यातायात थाने में प्रस्तुत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करवाकर उसे प्राप्त करने के लिए वाहन चालकों को 21 मई से 5 जून तक 15 दिनों तक का समय अल्टीमेटम स्वरूप दिया गया है। इसके बाद भी यदि वाहन मालिक आवश्यक दस्तावेज पेश कर नियमानुसार कार्यवाही की प्रकिया पूर्ण नहीं कराते हैं तो ऐसे हालत में उन जप्तशुदा वाहनों को राजसात किये जाने न्यायालय से यातायात पुलिस द्वारा निवेदन किया जाएगा। इसलिए यातायात पुलिस की ओर से उपरोक्त जप्तशुदा वाहनों के मालिकों व चालकों से अपील है कि 21 मई से 5 जून के मध्य अपने वाहनों को प्राप्त करने हेतु औपचारिकता पूर्ण करें अन्यथा यातायात पुलिस वाहनों को राजसात कराये जाने की कार्रवाई करने में कोई कोताही नहीं बरतेगी।

Spread the word