कोरबा लोकसभा चुनाव में मैच फिक्सिंग?

न्यूज एक्शन। क्रिकेट प्रेमियों में जहां आईपीएल का खुमार छाया हुआ है। क्रिकेट की पिच पर खिलाड़ी चौके-छक्के मार रहे हैं। वहीं चुनावी पिच पर नेता अपने प्रतिद्वंदी को निपटाने फिल्डिंग सजा रहे हैं। कोरबा लोकसभा सीट के चुनावी मैदान में एक विकेट पहले ही गिर गया। जिस विकेट से बड़े-बड़े दल को अपने विकेट गिरने का खतरा नजर आ रहा था वह चुनावी पिच पर उतरने से पहले ही आऊट हो गया। इसके पीछे कारण खिलाड़ी के खराब सेहत को बताया गया। वहीं दूसरा विकेट गिराने मैच फिक्स हो चुका है। ऐसा जनता के बीच जमकर चर्चा है। लोग कह रहे हैं कि दूसरे विकेट को गिराने एक टीम ने चक्रव्युह रचा है। इतिहास गवाह रहा है आज तक इस चक्रव्युह को तोड़कर कोई भी विजयश्री का स्वाद नहीं चख पाया है। इस टीम का कप्तान अपने ही खिलाडिय़ों से खतरे में है। टीम के कुछ खिलाड़ी ही कप्तान को निपटाने का प्लान बना चुके हैं। राजनीति की पिच पर इस मैच फिक्सिंग के चर्चे जमकर हो रहे हैं। जितने मुंह उतनी बाते की तर्ज पर कोरबा लोकसभा चुनाव में मैच फिक्सिंग के नए-नए जुबानी तथ्य लोग अपने हिसाब से पेश कर रहे हैं।

सब समय का फेर
जिस टीम में अपने ही खिलाड़ी अपने कप्तान को निपटाने में लगे हैं। उसके पीछे एक मशहूर कहावत जो बोएगा वो काटेगा, की याद आ रही है। समय सबका आता है कि तर्ज पर टीम में समय का पहिया घूम रहा है। जब कप्तान दूसरा था तो मौजूदा कप्तान ने उसका विकेट गिराने फिल्डिंग सजा दी थी। जिसमें विकेट भी गिराने में सफलता मिल गई। अब वक्त बदला जो कप्तान था वह खिलाड़ी है। जो खिलाड़ी था वह कप्तान है। अब कप्तान से खिलाड़ी बनकर वह खिलाड़ी अपने साथ हुए छल का बदला ले सकता है। जनता की मानें इस बार अपने साथ हुए छल का बदला लेने खिलाड़ी ने शतरंज के शह मात को भी मात दे दे ऐसा चक्रव्युह रच दिया है। क्रिकेट की पिच पर जहां ‘गेम बनाएगा नेमÓ की गूंज है। वहीं सियासी पिच पर ‘नेम बिगाड़ेगा गेमÓ की जमकर चर्चा है।

Spread the word