मध्यप्रदेश में शराब माफियाराज, कांग्रेसी विधायक सीएम को इस्तीफा देने पहुंचे भोपाल
न्यूज एक्शन। मध्यप्रदेश के धरमपुरी क्षेत्र के कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेड़ा शुक्रवार को शराब ठेकेदारों द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने से नाराज होकर मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस्तीफा देने के लिए भोपाल पहुंचे थे। वे पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर विधायक पद से इस्तीफा देने पहुंचे थे। विधायक ने इस मामले में मीडिया से बात करने की कोशिश की तो मंत्री प्रद्युवन सिंह ने उन्हें अपनी बात कहने नहीं दी। विधायक पांचीलाल मेड़ा ने इस्तीफे में लिखा है मैं और मेरे कार्यकर्ताओं के खिलाफ शासकीय शराब दुकान के ठेकेदारों द्वारा अभद्र व्यवहार एवं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया। जिला प्रशासन भी मुझे कोई सहयोग प्रदान नहीं कर रहा है। विधायक ने अपने इस्तीफे में जिला प्रशासन का उल्लेख करते हुए उस पर शराब माफिया का अवैध रूप से सहयोग करने का आरोप लगाया है। इस घटनाक्रम ने मध्यप्रदेश में चल रहे शराब माफियाराज को एक बार फिर बेपरदा कर दिया है। चर्चाओं की मानें तो कांग्रेस मेें शराब माफियाओं का बोलबाला है। न्यूज एक्शन ने पहले ही इससे जुड़ी एक खबर भी वायरल की थी। न्यूज एक्शन की खबर पर विधायक के आरोपों ने मुहर लगाने का काम कर दिया है।