आरटीओ ने पकड़ी ओवर लोड गाडिय़ां, नेता का आया फोन, फिर भी कट गया चालान

न्यूज एक्शन। जिला परिवहन विभाग कोरबा द्वारा ओवर लोड गाडिय़ों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आरटीओ की टीम ने कोयला ओवर लोड तीन गाडिय़ों को पकड़ा। ट्रकों के पकड़े जाने के बाद उसे छोडऩे कांग्रेस के एक बड़े नेता ने विभाग के अफसर को फोन किया। बताया जा रहा है कि बड़े नेता ने अपने स्तर पर अधिकारी को धौंस दिखाते हुए पकड़े गए तीनों गाडिय़ों को बिना कार्रवाई छोड़े जाने का दबाव बनाया। जैसे ही नेता का फोन डिस्कनेट हुआ। चालकों को लग रहा था कि उन्हें अब जाने दे दिया जाएगा, लेकिन इसके उलट अधिकारी ने तीनों गाडिय़ों का 14-14 हजार रुपए चालान काट दिया। इस कार्रवाई के बाद शहर में चर्चा है कि कांग्रेस के एक बड़े नेता की बात को दरकिनार कर आरटीओ के अफसर ने ईमानदारी पूर्वक चालानी कार्रवाई की है। वहीं दूसरी ओर नेता अपनी बात नहीं मानने के कारण खफा बताए जा रहे हैं। शहर में चर्चाएं तो कई हैं। मगर इस बात की चर्चा को लोग चटकारे लेकर कह और सुना रहे हैं।

Spread the word