बंग समाज ने नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की 125 जयंती मनायी

प्रखर राष्ट्रभक्त एवं अकूत नेतृत्व क्षमता के धनी नेताजी सुभाषचंद्र बोस का जन्मोत्सव धुँधम से मनाया गया

कोरबा 23 जनवरी। बंगाली एसोसिएशन कोरबा बंग समाज छत्तीसगढ़ एवम बंग बंधुओं सहित आम जनों के द्वारा सुभाष चौक निहारिका में प्रातः 12 बजे अत्यंत उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

आयोजित कार्यक्रम में बंग बंधुओ के द्वारा नेताजी के अभिषेक किया गया, बंग महिलाओं के द्वारा नेताजी की प्रतिमा में चंदन, टीका, लगाया गया, आरती एवम शुभ मंगल ध्वनि, सहित शंख घोष किया गया। कार्यक्रम के अंत मे आतिश बाजी किया जाकर मिष्ठान्न वितरण किया गया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ के सी देबनाथ, श्री श्यामल मल्लिक, श्री समीर चंद लोध, श्री अम्लान दत्ता, श्री अनिमेष गांगुली, श्री संजय विस्वास, श्री जे गिरी, श्री पीयूष सोम, श्री अजित सेनगुप्ता, श्री मोना सरकार, श्री फिरू बैरागी, श्रीमती सुजाता दत्ता, श्रीमती रेखा चक्रवर्ती, श्री प्रदीप रॉय, श्री पालेश्वर सिंह, श्री करमजीत सिंह भारद्वाज आदि का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम को कोरबा बंग समाज के अध्यक्ष डॉ के सी देबनाथ, कोरबा बंग समाज के महासचिव श्री श्यामल मल्लिक छत्तीसगढ़ बंगाली एसोसिएशन कोरबा के अध्यक्ष श्री समीर चंद द्वारा संबोधित किया गया।

Spread the word