महुआ शराब बेचने के आरोप में तीन ग्रामीणों को भेजा गया जेल

कोरबा 05 अपै्रल। कोरबा जिलान्तर्गत कटघोरा के रजकम्मा क्षेत्र में अवैध रूप से महुआ शराब बेचने के आरोप में तीन लोगों को आबकारी विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। आबकारी सहायक आयुक्त आशा सिंह के मार्गदर्शन में यह कार्यवाही की गई।
जानकारी के अनुसार दीपका वृत्त के आबकारी उप निरीक्षक डॉ. सुकांत पांडेय को सूचना मिली कि ग्राम रजकम्मा में कुछ लोग महुआ शराब बेच रहे हैं। सूचना के आधार पर उन्होंने टीम के साथ छापा मारा और तीन ग्रामीणों के घर से कुल 52.2 लीटर महुआ शराब बरामद की। तीनों कथित आरोपियों को गिरफ्तार कर कटघोरा न्यायालय में पेश किया गया, जहां उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।