दो मजदूर की मौत व छह मजदूरों के घायल मामले में मिल संचालक पर अपराध दर्ज

कोरबा 23 मार्च। निर्माणाधीन राइस मिल की बड़ी दीवार ढह जाने से मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौत और 6 मजदूरों के घायल होने के मामले में मिल संचालक पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम लखनपुर बरभाठा में निर्माणाधीन न्यू वैष्णवी राइस मिल के संचालक राकेश अग्रवाल के विरुद्ध बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
इस मामले में सहायक श्रम आयुक्त राजेश आदिले के द्वारा भी मौका मुआयना करने के साथ विभागीय जांच प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस और श्रम विभाग की अलग-अलग जांच चल रही है।कटघोरा थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि जांच के पश्चात ही घटना को लेकर सारे तथ्य उजागर होंगे। निर्माण में किसी तरह की खामी बरती जा रही थी या निर्माण की तकनीकी खामियों के कारण यह घटना घटित हुई, इसका पता लगाया जा रहा है। तकनीकी टीम इसकी जांच करेगी। इधर दोनों शवों को शनिवार सुबह पोस्टमार्टम बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया।
एक-एक लाख व 50-50 हजार की सहायता राशि
थाना प्रभारी ने पीड़ित परिवारों के हवाले से बताया संचालक के द्वारा दोनों मृतक सुनीता धनवार 35 वर्ष निवासी कसनिया और गणपत पिता बजरंग उर्फ समीर ग्राम लखनपुर बरभाठा के परिजन को एक-एक लाख रुपये और घायलों रविंद्र रजक ग्राम पहाड़गांव थाना पाली, विजया लकड़ा ग्राम कसनिया, विनय कुमार धोबी, कमलेश कापूबहरा व सोम कुमार ग्राम आछीदादर 22 वर्ष को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है। इलाज का खर्च उठाने की बात कही गई है।
पुरानी दीवार पर लंबी-ऊंची दीवार उठवाई जा रही थी ?
स्थानीय सूत्र ने बताया कि निर्माणाधीन राइस मिल परिसर की घेराबंदी के लिए पूर्व निर्मित दीवार के ऊपर ही लंबी और ऊंची चारदीवारी खड़ी कराई जा रही थी। हालांकि नई दीवार के लिए कालम और बीम का निर्माण किया गया था लेकिन पुरानी दीवार के ऊपर ही इसका ढांचा खड़ा करने और पूर्व की दीवार के नींव के आसपास खुदाई कराई जाने के कारण संभवतरू निर्माणाधीन दीवार का ढांचा कमजोर था और वह आंधी- तूफान का झोंका सहन नहीं कर ताश के पत्तों की तरह ढह गया। कहीं ना कहीं निर्माण को लेकर तकनीकी खामी तो प्रारंभिक तौर पर देखने को मिल रही है लेकिन जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक कुछ भी कहना उचित नहीं होगा।