दीपका के पाली रोड में शराब दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने उठ रही मांग

कोरबा 21 मार्च। नगर पालिका परिषद दीपका के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत ने जिला आबकारी अधिकारी को पत्र लिखकर पाली रोड स्थित मदिरा दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने मांग की है।
उन्होंने पत्र में उल्लेख किया है कि उक्त मदिरा दुकान नगर के मुख्य मार्ग और प्रमुख बाजार के पास स्थित है, जिससे यातायात पर भारी दबाव पड़ता है। यहां आम नागरिकों का आवागमन अधिक रहता है, और मदिरा दुकान के कारण स्थानीय लोगों को काफी असुविधा हो रही है। इस समस्या को देखते हुए, नगर पालिका अध्यक्ष ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस मदिरा दुकान को पाली रोड मुख्य मार्ग से हटाकर किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाए, जिससे आम नागरिकों को राहत मिल सके।