इन्मोसा दीपका एरिया में नए पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न

कोरबा 21 मार्च। कोरबा-पश्चिम क्षेत्र इन्मोसा दीपका एरिया में हाल ही में चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें सरोज साहू को अध्यक्ष और कार्तिक राम को सचिव चुना गया है। यह चुनाव एसईसीएल दीपका एरिया के सभी माइनिंग पर्यवेक्षकों द्वारा सर्वसहमति से किया गया था।
चुनाव में इसके अलावा, संजय कुमार को परियोजना अध्यक्ष और अमरकांत को परियोजना सचिव चुना गया है। इस अवसर पर इन्मोसा दीपका के संरक्षक एवं पूर्व जेबीसीसीआई सदस्य लक्ष्मण चंद्रा, अनिल प्रसाद, आलोक शर्मा, नरेंद्र कुमार उपस्थित रहे। एसईसीएल जोनल इन्मोसा के सचिव एवं अध्यक्ष द्वारा दीपका माइनिंग स्टाफ एसोसिएशन को हर प्रकार की माइनिंग स्टाफ की समस्याओं पर मदद करने का आश्वासन दिया गया।