परला पहाड़ जंगल में लगी भीषण आग, 8 घंटे बाद फायर कंट्रोल टीम ने पाया काबू

कोरबा 20 मार्च। गर्मी के बढ़ते तथा महुआ सीजन के शुरू होते ही जिले के जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ गई है। ग्रामीण आग लगाकर छिप जा रहे हैं वहीं वन अमला लगातार इसे बुझाने के लिए परेशान हैं। जहां कल कोरबा वनमंडल के जोगीपाली-कनकी जंगल में भीषण आग लग गई थी वहीं बीती रात कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज स्थित परला पहाड़ के जंगल में लगी आग ने दावानल का रूप ले लिया। पहाड़ पर लगी आग को बुझाने के लिए वन विभाग की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
वन विभाग को रात्रि 8 बजे के लगभग आग लगने की सूचना मिली जिस पर रेंजर अभिषेक दुबे के नेतृत्व में फायर कंट्रोल टीम तत्काल मौके पर पहुंची और पहाड़ पर लगी आग को बुझाने के लिए कोशिश शुरू की। आग ने भीषण रूप ले लिया था जिसे बुझाते-बुझाते सुबह के 4 बज गए तब आग नियंत्रण में हुआ और वन विभाग व फायर कंट्रोल टीम ने राहत की सांस ली। बताया जाता है कि आग को बुझाने के लिए 8 घंटे तक मशक्कत चला। इस दौरान लगभग यहां पहाड़ पर लगे डेढ़ हेक्टेयर क्षेत्र के पेड़े-पौधे जलकर नष्ट हो गए। ज्ञात रहे कल कोरबा वनमंडल के करतला रेंज स्थित जोगीपाली कनकी जंगल में भी इसी तरह की आग लगने की घटना घटित हुए थी जिससे जंगल को काफी नुकसान पहुंचा था।