अरूणीश, अविनाश सहित सात पार्षद पीआईसी में शामिल

कोरबा 19 मार्च। नगर पालिका परिषद दीपका में प्रेसिडेंट इन काउंसिल का गठन कर लिया गया है। अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राजपूत के द्वारा पीआईसी में भाजपा पार्षदों को शामिल किया गया है। वरिष्ठ पार्षद अरूणीश तिवारी और पहले ही चुनाव में जीत दर्ज करने वाले युवा पार्षद अविनाश सिंह को इसमें जगह दी गई है। इनकी पहचान जुझारू नेता की बनी हुई है। अनुभव के आधार पर पीआईसी में अध्यक्ष ने पार्षदों को नॉमिनेट किया है।

पीआईसी में संगीता साहू का भी नाम शामिल है। वे पहले उपाध्यक्ष पद की दावेदार थीं बाद में दूसरे नाम को फाइनल किया गया। इसके अतिरिक्त 4 और पार्षद भी पीआईसी का हिस्सा हैं। इनमें आलोक परेडा, सुमन लता गिलहरे, सुखसागर साहू और सविता कंवर को रखा गया है। अरूणीश तिवारी को राजस्व व बाजार, अविनाश कुमार सिंह को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, संगीता साहू को शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। आलोक परेडा के पास आवास, पर्यावरण और लोक निर्माण विभाग होगा। सुमन लता को जल कार्य विभाग, सुखसागर साहू को विधि एवं सामान्य प्रशासन, सविता कंवर खाद्य नागरिक आपूर्ति, पुनर्वास और नियोजन का काम देखेंगीं। पीआईसी का गठन की अधिकृत सूचना मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश गुप्ता के द्वारा जारी की गई है।

बताया गया कि आगे होने वाली पीआईसी की बैठक में अध्यक्ष सहित यह टीम शामिल होगी। नगर पालिका की नीतियों और क्रियान्वयन के मामले में सामान्य सभा से पहले पीआईसी की बैठकें और उसके निर्णय काफी अहम होते हैं।

Spread the word