पत्नी की मौत से दुखी मजदूर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

कोरबा 16 मार्च। कुसमुंडा थाना क्षेत्र के नरईबोध गांव में 48 वर्षीय मजदूर रामरतन चौहान ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी।
जानकारी के अनुसार रामरतन की पत्नी सुखमति बाई की 15 दिन पहले बीमारी से मौत हो गई थी, जिसके बाद से वे गहरे सदमे में था। शनिवार दोपहर घर में अकेले रहते हुए उन्होंने मां की साड़ी से फांसी लगा ली। परिजन अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Spread the word