कार व बाइक में भिड़ंतः तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत, घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त

कोरबा 15 मार्च। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला में शनिवार की दोपहर में तीन दोस्तों की मौत ने लोगों को दहला दिया। ये साथ जिए और साथ इनकी मौत आई। हादसा कार और बाइक की भिड़ंत के कारण हुआ है जिसमें तीन युवकों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इनकी बाइक के परखच्चे उड़ गए वहीं कार क्रमांक सीजी 11 आरएम 9835 भी क्षतिग्रस्त हुई है।

कटघोरा थाना अंतर्गत जटगा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम खोडरी के पास यह दुर्घटना हुई। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ लग गई। डायल 112 और स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई ।पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई कर रही हैं। घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। मृतकों की पहचान बरबसपुर स्कूल बस्ती निवासी अखलेश्वर (18), आदित्य धोबी (21) और सूरज कंवर (21) के रूप में हुई है। तीनों बाइक पर सवार थे और बरबसपुर से मुख्य मार्ग निकल ही थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए।
बताया जा रहा है कि बाइक और कार दोनों की रफ्तार काफी तेज थी जिसके चलते यह घटना सामने आई। इस हादसे में दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही एक को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन और गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है।