जेसीआई कोरबा सेंट्रल ने खेली ब्रज की होली, बड़ी संख्या में शामिल हुए सदस्य

कोरबा 16 मार्च। जेसीआई कोरबा सेंट्रल द्वारा होली के शुभ अवसर पर रंगोत्सव दृ ब्रज की होली३ राधा-कृष्ण के संग का भव्य आयोजन पुराना बस स्टैंड, कोरबा में किया गया। इस आयोजन में 600 से 700 लोगों की उपस्थिति रही, जिन्होंने हर्षोल्लास के साथ इस रंगारंग उत्सव का आनंद लिया।
कार्यक्रम में राधा-कृष्ण रूप में सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसने सभी को ब्रज की पावन होली की अनुभूति कराई। उपस्थित लोगों ने भी नाच-गाकर, रंग खेलकर और होली गीतों का आनंद लेकर इस आयोजन को और भी खास बना दिया। कार्यक्रम में कोरबा सेंट्रल के सभी पूर्व अध्यक्षगण, लीजेंड साथी, जेसिरेट्स और वर्तमान पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। इसके साथ ही अग्रवाल सभा के अध्यक् ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। रात्रि 12 बजे तक चले इस उत्सव में सभी उपस्थित जनों के लिए स्वल्पाहार के रूप में गरमा-गरम भाजिया वितरित किया गया।कोरबा सेंट्रल के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उपाध्यक्ष छ्वष्ट प्रियम अग्रवाल, प्रोजेक्ट डायरेक्टर आकाश लालवानी, को-प्रोजेक्ट डायरेक्टर सौरभ अग्रवाल, डायरेक्टर अभय अग्रवाल और सचिव अंकित अग्रवाल सहित पूरी टीम ने कार्यक्रम को यादगार बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस आयोजन ने शहरवासियों को एक भव्य, भक्तिमय और उल्लासपूर्ण होली महोत्सव का अनुभव कराया, जिसकी सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।