शिव मंदिर में रखी दान पेटी से हुई रकम की चोरी

कोरबा 09 मार्च। कोरबा अंचल मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले परशुराम नगर में स्थित शिव मंदिर में गत रात्रि अज्ञात चोरों ने मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
उक्त कॉलोनी में निवासरत एक निवासी ने बताया कि आज सुबह आसपास के लोगों से जानकारी मिली की मंदिर का ताला टूटा हुआ है और दान पेटी मंदिर से कुछ दूर पर मिली है। जानकारी के अनुसार चोरों ने केवल दान पेटी को ही नुकसान पहुंचा उसमें रखी रकम को ले गए हैं।
जानकारी के अनुसार दान पेटी को पिछले साल भर से नहीं खोला गया था उसमें कितनी रकम है उसकी जानकारी नहीं है। घटना की सूचना उनके द्वारा मानिकपुर चौकी को दे दी गई है। परशुराम नगर के निवासियों का कहना है कि पूर्व में भी यहां चोरी की वारदात हो चुकी है।