पिकअप की टक्कर से 12वीं कक्षा के छात्र की मौत


कोरबा 03 मार्च। जिले के करतला थाना क्षेत्र के चारमार मदवानी मुख्य मार्ग पर एक पिकअप की टक्कर से बाइक सवार 12वीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान विशेष राठिया (17) के रूप में की गई है, जो ग्राम मधुबनी का निवासी था और बोतली हाई सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई करता था।

जानकारी के अनुसार घटना के समय विशेष स्कूल से घर लौट रहा था। हादसा इतना भीषण था कि घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए कोरबा के सरकारी अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे की वजहों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। इस घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है।

Spread the word