नुक्कड़-नाटक से दी गई बैंकिंग की जानकारी

कोरबा 03 मार्च। भारतीय रिजर्व बैंक के तहत अपराजिता महिला संघ मनी वाइज फाइनेंशियल लिट्रेसी ब्लॉक कॉओर्डिनेटर तारावती राठिया के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से करतला, बड़मार, घिनारा, बेहरचुंआ पंचायत में लोगों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा, अटल पेंशन योजना, जन धन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, डिजिटल बैंकिंग लेन देन की जानकारी दी गई। अलग-अलग फील्ड में पैसे का निवेश करना, ऑनलाइन ट्रांसफर यूपीआई, उपभोक्ता व साइबर क्राइम अपने हित के सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। ग्रामीणों ने बैंकिंग के संबंध में अपनी जिज्ञासा भी पूरी की।