3558 करोड़ के घोटाले के मास्टर माइंड को ईडी ने दबोचा

एयरपोर्ट से की गई गिरफ्तारी, देश छोड़कर भागने वाला था आरोपी

नई दिल्ली 02 मार्च। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से प्रवर्तन निदेशालय ने 3,558 करोड़ रुपये के घोटाले के कथित मास्टरमाइंड सुखविंदर सिंह खरूर और डिंपल खरूर को गिरफ्तार किया है। दोनों देश छोड़कर भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन लुक आउट सर्कुलर के चलते उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया। ईडी के अधिकारियों के अनुसार, यह गिरफ्तारी व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड और इससे जुड़ी कंपनियों के खिलाफ चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत की गई है। गिरफ्तारी के बाद जालंधर की एक अदालत ने दोनों आरोपियों को आगे की जांच के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है।

Spread the word