चीनी AI उद्यमियों-शोधार्थियों को अमेरिका से दूर रहने का निर्देश

बीजिंग 02 मार्च (rns)।चीनी अधिकारी देश के शीर्ष कृत्रिम बुद्धिमत्ता उद्यमियों और शोधकर्ताओं को अमेरिका की यात्रा से बचने का निर्देश दिया है।

जानकारी के अनुसार चीनी अधिकारियों को चिंता है कि ये देश की प्रगति के बारे में गोपनीय जानकारी प्रकट कर सकते हैं। यह भी डर है कि उन्हें हिरासत में लेकर चीन से वार्ता के दौरान सौदेबाजी की जा सकती है। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने मामले से परिचिन लोगों का हवाला देते हुए शुक्रवार को यह रिपोर्ट दी।

Spread the word