नगरीय निकाय चुनाव 2025 : भाजपा महापौर प्रत्याशी संजू देवी को शुरुआती दौर में ही बड़ी बढ़त

कोरबा 15 फरवरी। नगरीय निकाय चुनाव 2025 की मतगणना आज सुबह निर्धारित समय पर शुरू हुई जहां शुरुआती दौर की गिनती में भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी श्रीमती संजू देवी राजपूत कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती उषा तिवारी से 4400 मतों से आगे चल रही है। शुरुआती दौर में ही मिली बड़ी बढ़त से अनुमान लगाया जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी एक बड़ी जीत की ओर अग्रसर हो रही है।