शादी समारोह के दौरान युवक की संदिग्ध मौत

कोरबा 15 फरवरी। मानिकपुर चौकी क्षेत्र के हेलीपैड मुख्य मार्ग पर स्थित ब्राह्मण भवन में शनिवार शाम को चल रहे हल्दी रस्म के दौरान एक युवक की रहस्यमयी मौत की घटना ने सबको चौका दिया।

शादी समारोह के दौरान, एक अज्ञात युवक नशे की हालत में कार्यक्रम में प्रवेश करता दिखाई दिया। समारोह की हलचल जारी रहने के बीच, अगली सुबह भवन की दीवार के पास युवक का शव पाया गया। जांच में मृतक की पहचान मुड़ापार निवासी अभिषेक श्रीवास (26) के रूप में हुई, जो टेंट हाउस में मजदूर के रूप में कार्य करता था।

Spread the word