निकाय चुनाव की मतगणना 15 कोः तीन जगह पर तैयारी

चुनावी रणभूमि में उतरे उम्मीदवारों की धडकन हुई तेज

कोरबा 13 फरवरी। नगरी निकाय चुनाव के लिए 11 फरवरी को कोरबा शहरी क्षेत्र में 6 स्थान पर मतदाताओं ने महापौर अध्यक्ष और पार्षद का चुनाव करने के लिए वोट डाले थे। गिनती 15 फरवरी को कोरबा की आईटी कॉलेज, कटघोरा के पंडित मुकुटधर पांडेय पीजी कॉलेज और पाली के स्कूल भवन में होगी। मतगणना के लिए टेबल लगाने का काम आज से शुरू किया गया है। व्यवस्था के लिए अधिकारी यहां पहुंचकर आवश्यक दिशा निर्देश देने में लगे हुए हैं। आईटी कॉलेज झगड़हा कोरबा में नगर पालिका निगम और नगर पालिका परिषद बाकी मोगरा के 97 वार्ड सहित महापौर और अध्यक्ष उम्मीदवारों को दिए गए वोट की गिनती होना है। नगर निगम में महापौर के 11 और पार्षद के 277 उम्मीदवार मैदान में थे। जबकि बाकी मोगरा में अध्यक्ष पद के लिए 6 उम्मीदवार मैदान में शामिल हुए।

कटघोरा के मुकुंडधर पांडे शासकीय कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र में नगर पालिका कटघोरा, नगर पालिका दीपका और नगर पंचायत छूरी कला के मत की गणना की जाएगी। इन तीनों नगरी निकाय के 66 वार्ड में 82 मतदान बनाए गए थे जहां पर मतदाताओं के द्वारा वोटिंग की गई। नगर पंचायत पाली के लिए हुए वरदान के बाद मतों की गिनती वहीं पर की जाएगी। प्रशासन की ओर से बताया गया कि प्रारंभिक तैयारियां की जा रही है। मौके पर उम्मीदवार और उनके अभिकर्ताओं की उपस्थिति के लिए आवश्यक प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। संबंधित लोगों को एक बार प्रवेश दिए जाने के बाद वे मतों की गिनती के बाद बाहर आ सकेंगे। बताया गया कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा को लेकर विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं।

Spread the word