रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने ट्रम्प ने की रूसी राष्ट्रपति पुतिन से बात

वाशिंगटन. अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप लगातार रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने की वकालत करते रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही इंटरव्यू में ट्रंप ने खुलासा किया कि युद्ध समाप्त करने के लिए उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की है।
उन्होंने कहा, पुतिन भी यही चाहते हैं कि लोगों का मरना बंद हो। वर्ष 2022 में युद्ध शुरू होने के बाद किसी अमरीकी राष्ट्रपति से यह पहली बातचीत है। इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, तीन साल से यह युद्ध चल रहा है। मैं कह चुका हूं कि अगर मैं 2022 में राष्ट्रपति होता तो यह युद्ध कभी शुरू ही नहीं होता। अब मेरे पास युद्ध को खत्म करने का ठोस प्लान है। मुझे आशा है कि यह जल्दी खत्म होगा। मैं इसे खत्म करना चाहता हूं। गौरतलब है कि 24 फरवरी को रूस-यूक्रेन युद्ध को तीन वर्ष हो जाएंगे।
ट्रम्प ने कही थी एक दिन में युद्ध खत्म करने की बात
अपने चुनावी अभियानों में भी ट्रंप युद्ध को लेकर बयान देते रहे हैं। ट्रंप कहते थे कि वह एक ही दिन में इस युद्ध को खत्म कर देंगे। तीन साल के इस संघर्ष में हजारों लोग मारे गए हैं, जिसमें से ज्यादातर यूक्रेनी हैं।