जानिए, केन्या की “बोडा गर्ल्स” को आपको भी मिल सकती है- प्रेरणा.!

नैरोबी। अफ्रीकी देश केन्या में महिलाओं ने पुरुषों को उनके एकाधिकार के एक क्षेत्र में चुनौती दी है। वहां लड़कियां मोटरसाइकिल टैक्सी चलाती हैं। केन्या में लगभग 25 लाख मोटरसाइकिल टैक्सी ड्राइवरों में एक हजार महिलाएं हैं। इन्हें बोडा गर्ल कहते हैं। महिलाएं सैकड़ों घंटों की ट्रेनिंग के बाद काम शुरू करती हैं। उन्हें आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग भी देते हैं।
पश्चिम केन्या के उकवाला शहर में मोनिका एटीनो और उनके तीन बच्चों के लिए पर्याप्त खाना जुटाना मुश्किल था। पिछले साल उन्होंने पति को बताए बिना मोटरसाइकिल ड्राइवर की ट्रेनिंग ली। इसके बाद उन्होंने मोटर बाइक टैक्सी ड्राइविंग शुरू कर दी। 29 साल की मोनिका के पति ने उसे धमकाया। छोड़ने की धमकी दी। लेकिन मोनिका नहीं मानी। मोटरसाइकिल टैक्सी ड्राइविंग के प्रोग्राम में शामिल कई लड़कियों ने पहले कभी मोटरसाइकिल नहीं चलाई थी। उनके पति भी इस काम से सहमत नहीं हैं।
विक्टोरिया झोल के पास बसे उकवाला में नौकरियां कम हैं। यहां मोटरसाइकिल टैक्सियों ने महिलाओं को पैसा कमाने का मौका दिया है। बोडा गर्ल्स को आपत्तिजनक बर्ताव करने वाले पुरुष ग्राहकों से निपटने के लिए मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग भी दी जाती है।
बीस साल पहले मातिबाबू हॉस्पिटल शुरू करने वाले डैन ओगोला ने बोडा गर्ल्स कार्यक्रम की शुरुआत की है। उनके अस्पताल में महिलाएं काम की तलाश में आती थीं। ओगोला ने अमेरिका के टीबा फाउंडेशन की मदद से अप्रैल 2022 में मोटरसाइकिल टैक्सी ड्राइविंग की ट्रेनिंग शुरू की है। फाउंडेशन ने अस्पताल का निर्माण भी कराया है।