सात साल बाद पता चला उसके घर के नीचे कोई और भी रहता है

बीजिंग. चीन के जियांगसु प्रांत में रहने वाले ली को हाल में ऐसी ही एक चौंकाने वाली सच्चाई का सामना करना पड़ा। घर की सफाई के दौरान उन्हें सीढ़ियों के पीछे उन्हें एक गुप्त दरवाजा दिखा। दरवाजा खोलते ही पूरी तरह सुसज्जित बेसमेंट मिला, जिसमें रोशनी, वेंटिलेशन सिस्टम और यहां तक कि एक छोटा सा बार भी मौजूद था। असली झटका तो तब लगा जब उन्हें एहसास हुआ कि यह जगह खाली नहीं थी, बल्कि हाल ही तक कोई वहां रह रहा था!
जांच-पड़ताल पर ली को पता चला कि उनकी पुरानी मकान मालकिन झांग पिछले सात साल से बिना किसी को नजर आए इस तहखाने में रह रही थीं। ली ने झांग से संपर्क किया और आरोप लगाया कि उसने घर बेचते समय इस तहखाने की जानकारी जानबूझकर छिपाई थी। लेकिन झांग का जवाब हैरान करने वाला था। उसने कहा, ‘मैंने घर बेचा था, लेकिन तहखाना तो डील में शामिल नहीं था। इसलिए मैं आराम के पल बिताने अपने घर आ-जा सकती हूं!’
कहां से आती-जाती रहीं, अभी भी रहस्य
स्पष्ट नहीं है कि झांग कैसे घर में आती-जाती थी। सोशल मीडिया पर वायरल मामले में कुछ का कहना है कि बेसमेंट का गुप्त रास्ता पार्किंग गैराज से जुड़ा था, जबकि कुछ का दावा था कि झांग के पास घर की एक अतिरिक्त चाबी थी। बहरहाल, मामला कोर्ट पहुंचने के बाद तहखाने पर ली के मालिकाना हक हो गया है बल्कि उसे झांग से मुआवजा भी मिला है।
मामले की तुलना ऑस्कर विजेता फिल्म पेरासाइट से हो रही है, जिसमें एक शख्स सालों तक बेसमेंट में छिपा रहता है।