निष्पक्ष होकर पारदर्शी तरीके से निर्वाचन कराना हम सबकी जिम्मेदारी: कलेक्टर वसंत

नगरीय निकाय एवं त्रि स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन की तैयारी को लेकर कलेक्टर ने ली नोडल अधिकारियों की बैठक
प्रषिक्षण में गुणवत्ता और कर्मचारियों की षत प्रतिषत उपस्थिति सुनिष्चत कराने के दिए निर्देष
नाम निर्देषन, प्रषिक्षण, मतदान प्रक्रिया और मतगणना के संबंध में दिये आवष्यक दिषा निर्देष
आयोग के दिषा निर्देष अनुसार कर्तव्यों का निर्वहन करने दिए निर्देष

कोरबा 22 जनवरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में नगरीय निकाय एवं त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन की तैयारियों में संलग्न नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर निर्देशित किया कि सभी नोडल अधिकारी दी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत समय सीमा के भीतर सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी आम निर्वाचान की तरह इस नगरीय निकाय एवं त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन की जिम्मेदारियों को भी गंभीरता से सुनिष्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि सूचनाओं का आदान प्रदान आयोग के दिषा-निर्देष के तहत निर्देषों का अध्ययन कर किया जाएं, किसी प्रकार की गलत व भ्रामक जानकारी न दी जाएं। कलेक्टर ने निर्देषित किया कि निर्वाचन के कार्यों की अपनी गरिमा होती है। इसलिए चुनाव के दौरान आचार संहिता का पालन करते हुए निष्पक्ष और पारदर्षी होकर मतदान की प्रक्रिया को सम्पन्न कराया जाए।

बैठक में कलेक्टर ने आचार संहता प्रभावषील होने के साथ ही सम्पति विरूपण के तहत की जा रही कार्यवाही, आदर्ष आचरण संहिता का पालन,मतदाताओं को जागरूक करने जाबो कार्यक्रम सहित अन्य माध्यमों से प्रचार-प्रसार करने की जानकारी ली गई। उन्होंने स्वच्छता वाहनों में मतदाताओं को जागरूक करने का संदेष प्रचारित करने, दीवार लेखन और अन्य गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के संबंध में निर्देष दिए। कलेक्टर ने आम नागरिकों की समस्याओं के निराकरण हेतु षिकायत सेल को एक्टिव रखने और फोन नंबर से षिकायतों को सुनने तथा आवष्यक कार्यवाही के निर्देष दिए। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने निर्वाचन कार्यों से जुड़े मानव संसाधन, प्रबंधन, प्रशिक्षण प्रबंधन, सामग्री प्रबंधन, कम्प्युटराइजेशन, कानून व्यवस्था, ईव्हीएम मैनेजमेंट, एमसीसी नोडल अधिकारी, व्यय निगरानी, बैलेट पोस्टर-पेपर, एमसीएमसी की समीक्षा की।

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत ने मतदान दलों के प्रशिक्षण के दौरान उन्हें सभी आवश्यक प्रपत्रों को पूर्ण रूप से भरने के विषय में प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कर्मचारियों की व्यवस्था सहित प्रषिक्षण में अधिक से अधिक ईव्हीएम का हैण्ड्स ऑन और प्रषिक्षण की गुणवत्ता पर ध्यान देने के निर्देष दिए। उन्होंने निर्देषित किया कि प्रषिक्षण में सभी कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिष्चित की जाये। अनुपस्थिति पर सक्षम अधिकारी को सूचना दी जाए। अनुपस्थिति पर पर्याप्त कारण नहीं होने पर आवष्यक कार्यवही की जाए। उन्होंने निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारियों-कर्मचारियों के बैंक खाते में मानदेय वितरण, चिकित्सा व्यवस्था, परिचय पत्र, रिजर्व दल आदि की जानकारी ली। कलेक्टर ने ऐसे अधिकारी-कर्मचारी जिनके परिवार व रिष्तेदार चुनाव लड़ रहे हो, उन्हेंनिर्वाचन कार्य से पृथक करने के निर्देष दिए।

बैठक में नगर निगम आयुक्तश्री आषुतोष पांडेय, जिला पंचायत सीईओ श्रीदिनेश कुमार नाग,अपर कलेक्टर श्री अनुपम तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रिचा सिंह सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

Spread the word