स्वर्गीय बिसाहु दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 24 जनवरी को
कोरबा 22 जनवरी। आरबीएसके (चिरायु) कार्यक्रम के तहत 24 जनवरी को स्वर्गीय बिसाहु दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय कोरबा में प्रातः 10 बजे से बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण षिविर का आयोजन किया गया है। इस षिविर में वी.वाई.हॉस्पिटल रायपुर के हृदय रोग विषेषज्ञ, प्लास्टिक सर्जन, नेत्र रोग विषेषज्ञ, कैंसर रोग विषेषज्ञ की सेवाएं उपलब्ध रहेगी। इसके अतिरिक्त चिकित्सा महा विद्यालय कोरबा के षिषु रोग विषेषज्ञ, नाक, कान, गला रोग विषेषज्ञ, मेडिसिन विषेषज्ञ, नेत्र रोग विषेषज्ञ डेंटिस्ट, फीजियोथेरेपिस्ट भी अपनी सेवायें देंगे।
कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के नागरिकों से अपील किए हैं कि जिन अभिभावकों के बच्चों को हृदय, नेत्र, दन्त रोग, हड्डी, कैंसर रोग से संबंधी कोई परेषानी हो तो वे उक्त षिविर में पहुंचकर अपने बच्चों का निःषुल्क जांच करावें तथा समस्त आरबीएसके (चिरायु) टीम को निर्देषित किया गया है कि वे अपने विकासखंड के संभावित चिन्हांकित मरीजों को स्वर्गीय बिसाहु दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय कोरबा में जांच हेतु लेकर आना सुनिष्चित करें।