तिल-लाडू कप खेल प्रतियोगिताः खिलाड़ियों ने दिखाई क्षमता, 40 गांव की हुई भागीदारी
कोरबा 20 जनवरी। गौमुखी सेवा धाम देवपहरी में प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी तिल लाडू कप खेल प्रतियोगिता की गई। इसमेें कबड्डी, रस्साकसी और तीरंदाजी को शामिल किया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र खिलाड़ी प्रतियोगिता में सहभागी बनेें।
यह आयोजन पहली बार सन 2015 में संस्था के द्वारा किया गया। इस आयोजन के पीछे वनांचल क्षेत्र के 11 पंचायत के 40 ग्रामों के बीच में समरसता का भाव उत्पन्न करना और उन्हें खेल के माध्यम से मुख्य धारा में जोडने का प्रयाय था। इस वर्ष इस आयोजन को पूरे 11 वर्ष गए हैं। इस आयोजन में पिछले 3 वर्षों से एनटीपीसी कोरबा के द्वारा सहयोग प्राप्त हो रहा है।
इस बार इस आयोजन में विशेष रूप से छत्तीसगढ़ शासन के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री माननीय श्री केदार कश्यप जी उपस्थित रहे, उन्होंने वनांचल क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में इस आयोजन का एक महत्वपूर्ण स्थान बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह श्री चंद्रशेखर देवांगन जी ने किया, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री प्रभात मिश्रा जी मुख्य वन संरक्षण अधिकारी बिलासपुर, कार्यक्रम में विशेष रूप से अपना आशीर्वाद देने स्वामी भजनानंद आश्रम केंदई से साध्वी माता गिरजेश नंदिनी जी उपस्थित रहीं।
इस कार्यक्रम में कबड्डी के दस टीमों में कछार दृ प्रथम, अजगरबहार दृ द्वितीय, साखो दृ तृतीय रहे, रस्साकसी के छरू टीमों में अजगरबहार दृ प्रथम, गड़ उपरोड़ा दृ द्वितीय, देवपहरी तृतीय रहे तीरंदाजी में कुल 82 प्रतियोगियों में अमित एक्का दृ प्रथम, रामा दृ द्वितीय, कंवल साय तृतीय। साथ में अतिथिगण मा जिला संघचालक डॉ विशाल उपाध्याय, श्री कैलाश नाहक, श्री रामविलास पाल, श्री आर एन देशमुख, कार्यकर्तागण प्रकल्प प्रमुख डॉ देवाशीष मिश्रा, अध्यक्ष श्री मिथलेश दुबे, सचिव श्री योगेश जैन, सह सचिव डॉ राजीव गुप्ता, श्री गोपाल अग्रवाल, श्रीमति इंदु शर्मा, श्रीमति कंचन चौरसिया, सुश्री ऋतु चौरसिया, श्रीमति संगीता अग्रवाल, श्री अमृत लाल राठिया, श्री अश्विनी चतुर्वेदी, श्री हरि शंकर यादव, श्री गजेंद्र मानसर, श्री बी के धर, श्री बंधन सिंह कंवर, श्री धन सिंह कंवर एवं समस्त जनजाति बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ राजीव गुप्ता ने किया।