क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभः सामाजिक एकता व युवाओं को अवसर देना अच्छी बात-विजय सिंह तोमर

कोरबा 20 जनवरी। मुगल आक्रांताओं को युद्ध के मैदान में धूल चटाने वाले वीर योद्धा महाराणा प्रताप के नाम से बने हुए फाउंडेशन ने कोरबा में प्रताप क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन किया है। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कोरबा ईस्ट के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में टूर्नामेंट के मैच खेले जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने युवा भाजपा नेता अभिषेक सिंह और अन्य की उपस्थिति में टूर्नामेंट का उद्घाटन करने के साथ खिलाडियों को शुभकामनाएं दी।

सामाजिक कार्यों के साथ-साथ प्रतिभाओं को अपना कौशल दिखाने के लिए विभिन्न सामाजिक इकाइयां समय-समय पर अवसर प्रदान कर रही हैं ताकि उनका प्रदर्शन हर कोई देखे और प्रोत्साहित भी करें। कोरबा जिला में कार्यशील प्रताप फाउंडेशन की ओर से नवीन अंग्रेजी वर्ष पर युवाओं को प्रतिभा प्रदर्शन के लिए क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया है। पिछले वर्षों में इस टूर्नामेंट की शुरुआत की गई जिसे निरंतर करने के लिए वचनबद्धता दोहराई गई है। इस वर्ष भी प्रताप फाउंडेशन ने विचार मंथन के साथ इस प्रतियोगिता को साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के कोरबा स्थित खेल मैदान में आयोजित किया जिसका शुभारंभ सोमवार को छत्तीसगढ़ युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने किया। खिलाडियों से परिचय प्राप्त करने के साथ प्रथम दिन के खेल की शुरुआत की गई। खिलाडियों ने मैदान में क्रिकेट की तकनीक से संबंधित कई पहलुओं को प्रदर्शित किया और वाहवाही लूटी।

मीडिया से बातचीत करते हुए युवा आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि सामाजिक एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह प्रयास किया गया है। कोरबा जिले में समाज की आठ टीम में इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं। श्री तोमर ने कहा कि विभिन्न दृष्टिकोण से खेल कूद जरूरी है और इस पर हर किसी को ध्यान देना चाहिए। प्रताप फाउंडेशन काफी अच्छे काम कर रहा है और अन्य संगठनों को भी ऐसा करने की आवश्यकता है। क्रिकेट प्रीमियर लीग के शुभारंभ अवसर पर प्रताप फाउंडेशन के पदाधिकारी अभिषेक सिंह, सागर सिंह, नूतन सिंह, मुकेश सिंह, सहित अनेक कार्यकर्ता और खेल संगठन से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Spread the word