ट्रेलर की चपेट में आया वाहन, बाल-बाल बचा युवक

कोरबा 16 जनवरी। बालको परसाभाटा मुख्य मार्ग पर नवधा चौक के पास आज सुबह एक ट्रेलर ने दोपहिया वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में एक्सल पर सवार युवक बाल-बाल बच गया। लेकिन उसका वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और उन्होंने कुछ समय के लिए चक्काजाम कर दिया।

बाद में अधिकारियों के समझाने पर उन्होंने जाम समाप्त किया। लोगों का कहना था कि इस मार्ग पर भारी वाहनों के चलने से आए दिन दुर्घटनाएं घटित होती रहती है। अतरू वैकल्पिक मार्ग बनाकर इस मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन रोका जाए।

Spread the word