वायु प्रदूषण की समस्या विकराल, प्रभावी उन्मूलन की जरूरतः सोनी

कोरबा 16 जनवरी। औद्योगिक नगर कोरबा और उप नगरी क्षेत्र में वायु प्रदूषण की समस्या लगातार विकराल हो रही है। इसके कारण लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। समस्या पर नियंत्रण करने के लिए ठोस कार्य योजना बनाने के साथ उचित क्रियान्वयन की आवश्यकता है।

सामाजिक कार्यकर्ता राजू सोनी ने प्रदेश सरकार का ध्यान इस समस्या की ओर आकर्षित किया है और उचित समाधान निकालने की मांग की है। उन्होंने कहा है थर्मल पावर प्लांट और साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड की माइंस से संबंधित गतिविधियां जिले में वायु प्रदूषण को विस्तार देने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। यह बात जरूर है कि औद्योगीकरण के कारण विकास को बढ़ावा मिला है लेकिन पूरी प्रक्रिया में बिजली घर और कोयला खदानों निकलने वाले दूषित तत्वों के कारण स्वास्थ्य के क्षेत्र में गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही है। काफी समय से यह समस्या कायम है और इसका लगातार विस्तार हो रहा है।

सोनी ने कहा है कि बार-बार अनेक माध्यम से यह विषय सरकार के ध्यान में आ रहा है इसके बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा है कि लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठने के लिए जिस प्रकार से सरकार काम कर रही है ,,उसे इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि स्वास्थ्य के मामले में किस प्रकार की चुनौतियां कोरबा जिले में है और इन्हें कैसे ठीक किया जाना चाहिए।

Spread the word