चालीहे साहब महोत्सव का हुआ हर्षोल्लास के साथ समापन

कोरबा 13 जनवरी। पूज्य सिंधी पंचायत के सानिध्य में श्री झूलेलाल मंदिर‌ सेवा समिति द्वारा श्री चालीहे साहब महोत्सव का समापन श्रद्धा भाव से किया गया।

सिंधी समाज के ईष्ट देव वरूणावतार भगवान झूलेलाल की पूजा अराधना चालीस दिनों तक समिति द्वारा की गई। समापन दिवस पर सुबह भगवान झूलेलाल के स्वरूप श्री बहराणे साहब की पूजा-आरती, पल्लव किया गया। दोपहर को आम भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वसमाज के सदस्यों ने प्रसाद ग्रहण किया। शाम को श्री झूलेलाल मंदिर‌ रानी रोड कोरबा से भव्य शोभायात्रा निकाली गई‌। जिसमें समाज की महिलाएं श्री बहराणा साहब लेकर शोभायात्रा में शामिल हुई।

हसदेव नदी तट ठाकुर घाट पुरानी बस्ती में महाआरती कर विधी विधान से श्री चालीहे साहब की ज्योत का परवान किया गया एवं पल्लव पाकर सभी के लिए मंगलकामनाए की गई। चालीहे साहब समापन के अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत एवं सहयोगी संगठनों के पदाधिकारियों एवं समाज के सदस्यों, बच्चों एवं महिलाओं ने अपनी उपस्थिति प्रदान कर भगवान झूलेलाल का आशीर्वाद प्राप्त किया। उक्ताशय की जानकारी मंदिर समिति के सेवादारी नरेश जगवानी ने दी।

Spread the word