फ़्लोरा मैक्स कम्पनी का कांग्रेस कनेक्शन आया सामने, पूर्व मंत्री जयसिंह पर उठ रही उंगलियां.?
कोरबा।हजारों महिलाओं को मोटी आय का लालच देकर करोड़ों रुपयों की ठगी के मामले में कांग्रेस का कनेक्शन सामने आया है। दरअसल अब इस तथ्य का खुलासा हुआ है कि फ्लोरा मैक्स का शुभारंभ कोरबा की पूर्व महापौर और कांग्रेस के पूर्व कोरबा विधायक एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की पत्नी श्रीमती रेनू अग्रवाल ने किया था।
इस फोटो में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की पत्नी और कोरबा की पूर्व महापौर श्रीमती रेनू अग्रवाल नज़र आ रही है। यह फोटो 100 करोड़ की ठगी करने वाले फ्लोरा मैक्स कम्पनी के सिटी सेंटर मॉल में संचालित ऑफिस की है। फोटो में पूर्व महापौर के आस पास ठगराज कम्पनी की कोर कमेटी के ऐसे सभी महिला सदस्य नजर आ रहे हैं, जिनमें से कई अभी जेल में हैं। नीचे के फोटो में पूर्व महापौर श्रीमती रेनू अग्रवाल कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं। उनके बगल में फ़्लोरा मैक्स का संचालक है और अन्य एजेन्ट महिलाएं हैं। यह फोटो फ़्लोरा मैक्स के ऑफिस का बताया गया है।
आपको बता दें कि एक दिन पहले तक कोरबा विधायक और कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन की एक माइक्रो फ़ायनांश बैंक के कार्यक्रम की फोटो को फ्लोरा मैक्स के नाम से वायरल करने का हथकंडा अपना रहे थे। लेकिन अब इस पूरे प्रकरण में असली खेल से पर्दा उठ चुका है। बताया जाता है कि कोरबा में फ्लोरा मैक्स के सिर पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का हाथ था। उनके ही सरपरस्ती में कोरबा में यह कम्पनी फली फूली। कम्पनी के मुख्य सरगना से मंत्री के परिवार की नजदीकी थी। यही नहीं, जयसिंह अग्रवाल कांग्रेस शासन काल में जांजगीर चाम्पा और बिलासपुर जिले के प्रभारी मंत्री भी थे। कहा जा रहा है कि इसी वजह से इन जिलों में भी फ्लोरा मैक्स कंपनी ने तेजी से अपना जाल बिछाया था।
अब ऐसा प्रतीत होने लगा है कि इस पूरे मामले में वर्तमान में हो रहे आंदोलन के पीछे कांग्रेस की भूमिका हो सकती है। क्योंकि कंपनी का मुख्य सरगना और उसके प्रमुख एजेंट सलाखों के पीछे हैं। छोटे एजेंटों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। वर्तमान में प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। संभवत कांग्रेस पार्टी ऐसे आंदोलनों के जरिये समूचे प्रदेश में अराजकता और असन्तोष पैदा कर राजनीतिक लाभ लेना चाहती हो? इसीलिए अगर कांग्रेस पीछे से इस आंदोलन को सपोर्ट कर रही हो तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए।