स्कूल लीडरशिप राष्ट्रीय सेमिनार में प्राचार्य कामतानाथ तिवारी ने किया छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व
रायगढ़। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय अंतर्गत नियोजित संस्था नीपा द्वारा सत्र 2025 में स्कूल लीडरशिप राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन नई दिल्ली के हैबिटेट सेंटर में गत दिवस किया गया, जिसमें 29 संघ राज्य क्षेत्र से 50 स्कूल लीडर्स का चयन किया गया था, जिसमें छत्तीसगढ़ से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झलमला विकासखंड पुसौर जिला रायगढ़ के प्राचार्य कामतानाथ तिवारी द्वारा छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर के वी राव के दिशा निर्देशन एवम उनके सहयोग से समुदाय द्वारा किए गए कार्य की सराहना की गई।
प्रारंभ में विद्यालय भवन का अभाव था, जिसके कारण विद्यालय अतिरिक्त कमरे में संचालित होता रहा। सत्र 2016 में समग्र शिक्षा द्वारा नवनिर्मित भवन प्राप्त होने के पश्चात 2017 में हायर सेकेंडरी कक्षा में उन्नयन एवं तीन संकाय की अध्यापन हेतु अतिरिक्त कमरे की आवश्यकता हुई। एसएमडीसी एवं पंचायत द्वारा 2018 में शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय को अतिरिक्त कमरा भी दान दिया गया। ग्राम पंचायत द्वारा बाउंड्री वाल का दो तरफ हिस्सा, एसएमडीसी के सहयोग से सांस्कृतिक मंच, मुख्य द्वार, गली में टाइल्स आदि का निर्माण भी किया गया। प्राचार्य के द्वारा स्वयं के व्यय से सीसीटीवी कैमरा तथा ठंडा पानी हेतु फ्रीजर आदि भी दान दिया गया। एसएमडीसी के सहयोग से म्यूरोल पेंटिंग्स जो लर्निंग एनवायरमेंट को बढ़ावा देता रहा है। खुद से सीखे विद्यालय का हृदय कहा जाने वाला प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय की कक्षाएं भी नियमित संचालित होती है जिससे बच्चों में लर्निंग स्किल का विकास हो सके।
शिक्षक की कमी को देखते हुए समुदाय के द्वारा एक निशुल्क शिक्षक की व्यवस्था की गई है जिनके द्वारा प्रतिदिन हिंदी की पढ़ाई कराई जाती है। बच्चों को मंच में बोलने की झिझक दूर हो, इसी उद्देश्य से शिक्षक संविलियन के समय शिक्षकों के सहयोग से म्यूजिक सिस्टम प्रदान किया गया है। शिक्षक एवं एसएमडीसी द्वारा एक रिवॉर्ड फंड की भी स्थापना किया गया है जिससे प्राप्त होने वाली ब्याज की राशि को प्रतिवर्ष उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को आर्थिक सहायता हेतु प्रदान की जाती है। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने तथा 2019 में शत प्रतिशत रिजल्ट के कारण से जिला कलेक्टर द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदर्भ में प्रशस्ति पत्र विद्यालय को प्राप्त हुआ है।
सामाजिक जागरूकता हेतु राष्ट्रीय एकता, हर घर तिरंगा, मेरी माटी मेरा देश, मतदाता रैली आदि का आयोजन किया जाता रहा है। पर्यावरण के क्षेत्र में जागरूकता हेतु एक पेड़ मां के नाम, साथ ही साथ प्रत्येक शिक्षक एवं बच्चे अपने जन्मदिन पर एक पेड़ स्वयं के नाम पर भी अभियान चलाया जाता है।स्काउट के बच्चों के द्वारा मतदान के समय मतदान करने हेतु दिव्यांग मतदाता को सहयोग भी देते हैं। 2025 में दो छात्रों का चयन भी राज्यपाल पुरस्कार के लिए नामित हुआ है। कक्षा 11वीं प्रवेश के समय कैरियर गाइडेंस का कार्यक्रम चलाया जाता है। ताकि बच्चे सही विषय का चयन कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके। डिजिटल जागरूकता हेतु छत्तीसगढ़ का एकमात्र विद्यालय जहां केस लैस की व्यवस्था 2017 में चालू किया गया था। वर्तमान में प्रत्येक शनिवार को नवोदय विद्यालय प्रवेश की कक्षा भी संचालित की जाती है एवं बीच-बीच में एन एम एम एस ई, प्रयास विद्यालय, सैनिक स्कूल प्रवेश के बारे में पालकों एवं बच्चों को अवगत कराया जाता है। शासन के समस्त आदेशों का पालन करते हुए शासन के छात्रवृत्ति, निशुल्क गणवेश एवं सरस्वती साइकिल योजना द्वारा बच्चों को निशुल्क साइकिल एसएमडीसी सम्माननीय नागरिक के हाथों से वितरित कराया जाता है।
विद्यालय में फिटनेस क्लब के द्वारा योग दिवस भी मनाया जाता है। नशाखोरी की प्रवृत्ति दूर करने के उद्देश्य से फिटनेस क्लब के द्वारा मिनी जिम भी संचालित है, जिसका परिणाम रहा कि आज दो छात्र अग्निवीर परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। कुछ छात्र आज भी फिटनेस ट्रेनर के रूप में काम कर रहे हैं। हेल्थ हाइजीन की जानकारी भी बच्चों को दिया जाता है, निशुल्क सेनेटरी नैपकिन बाँटना एवं बीच-बीच में हेल्थ कैंप का भी आयोजन किया जाता है। चित्रकला, पेंटिंग, विज्ञान मेला का आयोजन किया जाता रहा है, जिसका परिणाम यह रहा कि वर्तमान में चार छात्र इंस्पायर अवार्ड के लिए भी नामांकित हुए हैं। विद्यालय द्वारा 2019 एवं 2025 में क्रमशः संभाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में भी अपना स्थान बनाए हैं। 2025 में बेस्ट स्पीकर का अवार्ड भी प्राप्त हुआ है। जिला स्तर पर चित्रकला (क्रेडा के द्वारा आयोजन) प्रथम स्थान भी विद्यालय द्वारा प्राप्त किया जा चुका है। शाला त्यागी बच्चों को शून्य करने के उद्देश्य से प्रवेश के समय पोस्टर प्रचार एवं प्रवेश उत्सव भी मनाया जाता है, RTE प्रवेश एवम जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु शिविर का आयोजन किया जाता है।
ग्राम प्रमुख शिक्षक के द्वारा पालको से संपर्क किया जाता है जिसका परिणाम की मेगा पेटीएम में शत प्रतिशत पालको की भागीदारी हुई। बच्चों में उपस्थित नियमित करने के उद्देश्य से बिना पालक सूचना के बच्चों को अवकाश या छुट्टी प्रदान नहीं की जाती है। परिणाम की उपस्थिति में सुधार हुई है।
कार्यों का उल्लेख करते हुए प्राचार्य का कहना है कि आज उन्हें नेशनल लेवल में छत्तीसगढ़ से प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला जिसका श्रेय बच्चे पालक एवं शिक्षक टीम को जाता है। उनका कहना है कि आज यह मौका अपने गुरुदेव अघोरेश्वर भगवान राम एवं अपने माता- पिता के आशीर्वाद से प्राप्त हुआ। बच्चों का सर्वांगीण विकास हो एवं अपने कर्तव्य के प्रति मन वचन कर्म से कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार नागरिक बन सके इसके लिए समस्त शिक्षक हमेशा प्रयासरत एवं प्रतिबद्ध हैं।