ड्डआर्चरी चौंपियनशिप में युवराज को मिला गोल्ड और सिल्वर मेडल
कोरबा 09 जनवरी। कोरबा जिले के आर्चरी खिलाड़ी युवराज यादव ने राष्ट्रीय स्तर की आर्चरी चौंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो मेडल जीते हैं। उसने अपनी सफलता का श्रेय कोच, मैनेजर और परिजनों के उचित मार्गदर्शन को दिया है।
नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन की ओर से 41वी नेशनल आर्चरी चौंपियनशिप का आयोजन राजस्थान की राजधानी जयपुर में किया गया। छत्तीसगढ़ की ओर से स्पोर्ट्स पर्सन युवराज यादव का चयन प्रदेश की टीम में हुआ। युवराज ने अपने वर्ग में हिस्सेदारी करते हुए शानदार टारगेट लगाया। इस प्रतियोगिता में अपने प्रदर्शन के आधार पर युवराज को एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल मिला है। उन्होंने 20 मीटर की रेंज में 352 स्कोरिंग कर सिल्वर और इतने ही मीटर में 699 स्कोरिंग के साथ गोल्ड क्वालीफाई किया। मुड़ापार संतोष यादव और गीता यादव के सुपुत्र युवराज को आर्चरी के क्षेत्र में निष्णात बनाने के लिए उनके कोच सेत कुमार यादव ने काफी मेहनत की । उनके अभ्यास पर लगातार ध्यान दिया गया। इसके सहारे और अपनी इच्छा शक्ति से उसने प्रतियोगिता में उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया। युवराज ने बताया कि संकल्प और दृढ़ इच्छा शक्ति होने पर आप किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दो मेडल जीतने पर आर्चरी सहित विभिन्न खेल संगठन के पदाधिकारी ने खिलाड़ी को बधाई दी है।