किशोर न्याय बोर्ड कोरबा के सदस्य पद का कार्यभार संभाला श्रीमती संगीता अग्रवाल ने
कोरबा 09 जनवरी। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किशोर न्याय बोर्ड, कोरबा के सदस्य पद पर नियुक्त श्रीमती संगीता अग्रवाल ने कल औपचारिक रूप से अपना पदभार ग्रहण किया।
श्रीमती संगीता अग्रवाल कोरबा शहर के प्रतिष्ठित अधिवक्ता और श्याम मित्र मंडल कोरबा के विधिक सलाहकार मनोज कुमार अग्रवाल की पत्नी हैं। मनोज अग्रवाल हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता, नोटरी, और पूर्व अतिरिक्त शासकीय अधिवक्ता हैं। श्रीमती संगीता अग्रवाल की नियुक्ति पर कोरबा में खुशी का माहौल है। समाजसेवी और कानूनी क्षेत्र से जुड़े लोग इसे एक सकारात्मक कदम मान रहे हैं। पदभार ग्रहण के दौरान कई गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें बधाई दी और उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। पदभार ग्रहण करते हुए श्रीमती संगीता अग्रवाल ने कहा कि वह किशोर न्याय बोर्ड के माध्यम से बच्चों के हितों की रक्षा और समाज में जागरूकता लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।